सतगुरुदेव जी की स्मृति में कविता गायन एवं समाज सेवा का सफल आयोजन
प्रभु प्रेमियों,
ॐ ब्रह्म सत्यम सर्वाधार जी
12 जनवरी को साहित्य कलश सोसाइटी द्वारा पटियाला में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें प्रेमी प्रशांत जी (मुबारकपुर निवासी) एवं प्रेमी यश बक्शी जी (पटियाला निवासी) सम्मिलित हुए।
कविता गायन
भारत वर्ष से विभिन्न साहित्यकारों ने इस कवि सम्मेलन में सम्मिलित होकर अपनी रचनाएं सुनाईं । प्रेमी प्रशांत शर्मा जी (मुबारकपुर निवासी) ने भी अपनी रचना मेरे मुर्शीद कविता के रूप में अपने सत्गुरदेव महात्मा मंगतराम जी की स्तुति में गायन कर अपनी मीठी आवाज से सबको मोहित किया।
यह कविता अब एक पुस्तक शब्दों की जादूगरी में छप चुकी है। इस पुस्तक के विमोचन भी हुआ और प्रेमी प्रशांत जी को सम्मानित भी किया गया । यह पुस्तक अब साहित्य के प्रेमियों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है।
सेवा का आयोजन
इस कार्यक्रम में लगभग 85 ज़रूरत मंद बच्चों (सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के बच्चों) को संगत समतावाद ट्रस्ट, हरिद्वार एवं साहित्य कलश सोसाइटी द्वारा निःशुल्क कापियां वितरित की गई।
सतगुरुदेव जी के आशीर्वाद से संगत समतावाद ट्रस्ट, हरिद्वार का उद्देश्य है कि समता का प्रचार प्रसार हर माध्यम से, हर मंच पर हो और इसके लिए आप सब प्रेमियों का सहयोग, सुझाव एवं प्रेम सदैव हमें मिलता रहता है। आप सबका हृदय की गहराईयों से कोटि कोटि धन्यवाद जी।
सतगुरुदेव जी का आशीर्वाद सदैव आपके भी अंग संग होवे जी। यही हमारी आशा है।
ॐ ब्रह्म सत्यम सर्वाधार जी