श्रद्धांजलि 22 दिसंबर, 2024

दिनांक 22 दिसंबर, 2024
श्रद्धांजलि
समता सत्संग
एवं लंगर वितरण
ॐ ब्रह्म सत्यम सर्वाधार

दिनांक 22 दिसंबर, 2024 दिन रविवार को संगत समतावा ट्रस्ट, हरिद्वार द्वारा आयोजित समता सत्संग में गुरू गोबिंद सिंह जी, माता गुजरी जी और उनके चार साहिबजादों की शहादत को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर समता सत्संग के बाद संगत में चाय और बिस्किट का प्रशाद वितरण किया गया।

इस आयोजन में संगत समतावा ट्रस्ट के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। समता सत्संग में गुरू गोबिंद सिंह जी और उनके परिवार की शहादत की कहानी सुनाई गई और उनकी बहादुरी और बलिदान को याद किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को गुरू गोबिंद सिंह जी और उनके परिवार की शहादत के बारे में जागरूक करना और उनकी बहादुरी और बलिदान को याद करना था।

सतगुरुदेव जी के आशीर्वाद एवं सेवादार प्रेमियों के सहयोग से यह सेवा कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

ॐ ब्रह्म सत्यम सर्वाधार

Gallery

address icon

संगत समतावाद धर्मशाला – हरिद्वार
हिमालय डिपो, गली न.1, श्रवण नाथ नगर, हरिद्वार (उत्तराखण्ड)