*समता योग आश्रम, सुभाषगढ़*
*समता सत्संग एवं गुरु का लंगर*
समता योग आश्रम, सुभाषगढ़ में 26 दिसंबर 2021 को छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस के पावन अवसर पर समता सत्संग और गुरु का लंगर आयोजित किया गया। इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने गुरुओं के बलिदान को याद करते हुए उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने का संकल्प लिया। समता सत्संग के दौरान प्रेरणादायक विचार साझा किए गए, जिससे उपस्थित लोगों को आत्मिक शांति और जीवन में समता का महत्व समझने का अवसर मिला। कार्यक्रम के पश्चात गुरु का लंगर आयोजित किया गया, जिसमें संगत ने सेवा और समर्पण भाव से भाग लिया। यह आयोजन गुरु परंपरा और छोटे साहिबजादों के अदम्य साहस को श्रद्धांजलि देने का एक अद्भुत उदाहरण था।