2 अक्टूबर, 2023
ॐ ब्रह्म सत्यम सर्वाधार _
आज दिनांक 2 अक्टूबर, 2023 को गांधी जयंती के उपलक्ष में संगत समतावाद ट्रस्ट, हरिद्वार द्वारा स्वामी चिदानंद कुष्ठ आश्रम,चण्डी घाट में सेवा कार्य संपन्न हुआ। इस सेवा कार्य में ट्रस्ट के सदस्य एवं सेवादार प्रेमी शिवम शर्मा जी (एडवोकेट), प्रेमी नवनीश मोहन जी, प्रेमी संजय प्राशर जी, प्रेमी प्रशांत शर्मा जी, प्रेमी लक्ष्य सूदन जी, प्रेमी वरुण शर्मा जी, प्रेमी अशोक जी एवं प्रेमी यश बक्शी जी का भरपूर योगदान प्राप्त हुआ। सेवा के पश्चात दिवान गुरु दित्तामल सुशीला देवी कोहाटी धर्मशाला, हरिद्वार में विशाल समता सत्संग का आयोजन हुआ जिसमें अत्याधिक संख्या में श्रद्धालु प्रेमी सज्जन व माताएं सम्मिलित हुए। सतगुरुदेव महात्मा मंगतराम जी महाराज व अन्य महापुरुषों की अमर वाणी एवम पवित्र वचनों को एकाग्र मन से सुनकर सभी प्रेमियों ने लाभ प्राप्त किया । सत्संग की समाप्ति पर प्रसाद वितरण व गुरु लंगर को प्राप्त कर तमाम संगत तृप्त मन से आशीर्वाद देते हुए वापिस अपने अपने गृह प्रस्थान हुई ।
ॐ ब्रह्म सत्यम सर्वाधार