सामाजिक सेवा कार्य :शादी में सामान भेंट किया : 4 जून 2023

4 जून 2023
शादी में सामान भेंट किया
हरिद्वार (संवाददाता)। सुभाषगढ़ हरिद्वार द्वारा सतगुरुदेव महात्मा मंगतराम जी की अपार कृपा से शहर लक्सर में एक जरूरतमंद परिवार की बिटिया के विवाह के उपलक्ष में कुछ सामान सेवा के रूप में भेंट किया गया। इस सेवा कार्य में परिवार का पूर्ण सहयोग रहा एवम संगत समतावाद ट्रस्ट एवम् सम्पूर्ण सुभाषगढ़ संगत का उनके द्वारा कोटी कोटी धन्यवाद किया गया। प्रेमी राजकुमार जी (चमन जी) एवम संगत समतावाद, सुभाषगढ़ के प्रेमियों का विशेष रूप से कोटी कोटी धन्यवाद जिन्होंने समय का बलिदान देकर इस कार्य को सम्पन्न करवाया। संगत का सहयोग एवम सतगुरुदेव जी का आशीर्वाद सदैव इसी प्रकार की सामाजिक सेवा करने के लिए प्राप्त होता रहे, यही आप सबसे निवेदन है।

Gallery

address icon

संगत समतावाद धर्मशाला – हरिद्वार
हिमालय डिपो, गली न.1, श्रवण नाथ नगर, हरिद्वार (उत्तराखण्ड)