31 अगस्त 2023
सेवा कार्य – ज्वालापुर, हरिद्वार
ॐ ब्रह्म सत्यम सर्वाधार
दिनांक 31/08/2023 को श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व के उपलक्ष में शहर ज्वालापुर (हरिद्वार) में एक नगर कीर्तन का आयोजन हुआ।
सतगुरुदेव महात्मा मंगतराम जी की अपार कृपा से संगत समतावाद ट्रस्ट (रजि.) हरिद्वार व ज्वालापुर बाजार में अन्य प्रेमियों के सहयोग से नगर कीर्तन में तमाम संगत तो हलवे के प्रसाद का वितरण कर शुभकामनाएं दी गईं । इस सेवा कार्य के चित्र सांझा किए गए हैं। इस सेवा कार्य में बाजार के सेवादार सज्जनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ ।
संगत समतावाद ट्रस्ट (रजि) हरिद्वार सभी सेवादार प्रेमियों का कोटी कोटी धन्यवाद करती है जिन्होंने अपने कीमती समय का बलिदान देकर इस सेवा कार्य को पूर्णतः सम्पन्न करवाने में सहयोग दिया।
सतगुरुदेव जी इसी प्रकार तन, मन, धन से व निष्काम भाव से समाज के सभी सेवा कार्यों में तत्पर होने के लिए सदैव हम सबको प्रेरित करते रहें, यही उनसे प्रार्थना है।
आप सब प्रेमियों की शुभकामनाओं को कोटि कोटि नमन ।
ॐ ब्रह्म सत्यम सर्वाधार