9 जून 2024, हरिद्वार
सतगुरुदेव महात्मा मंगतराम जी महाराज के आदर्श “सेवा तुल नहीं धरम है” को आत्मसात करते हुए, संगत समतावाद ट्रस्ट द्वारा संगत समतावाद धर्मशाला में ठंडे मीठे पानी की छबील का आयोजन किया गया। गत वर्ष की भांति इस सेवा कार्य का शुभारंभ गुरुदेव प्रदत्त महामंत्र के सामूहिक पाठ से हुआ।
सहयोग एवं सहभागिता
दीनापुर, सुभाषगढ़, पटियाला, चंडीगढ़, ज्वालापुर तथा ग्रामीण क्षेत्रों (पथरी, डांडी, इमली खेड़ा) से आए सेवादारों ने सक्रिय योगदान दिया। प्रेमी नवनीश मोहन जी ने संगत का आभार व्यक्त कर भविष्य में गुरु आज्ञा में ऐसे ही सामाजिक सेवा प्रयासों का आश्वासन दिया।
समापन
सेवा कार्य का समापन गुरु लंगर के सामूहिक भोजन के साथ हुआ, जिसने सभी प्रतिभागियों को आध्यात्मिक एकता का अनुभव कराया।