अनाथालय में निष्काम सेवा कार्य : 20 मई 2023

20 मई 2023
ॐ ब्रह्म सत्यम सर्वाधार

दिनांक 20/05/2023 को संगत समतावाद ट्रस्ट (रजि.) हरिद्वार द्वारा सतगुरुदेव महात्मा मंगतराम जी की अपार कृपा से शहर लक्सर, जोकि सुभाषगढ़ से 16 km दूर है, में स्तिथ अनाथालय में एक सेवा कार्य संपन्न हुआ जिसके चित्र ऊपर सांझा किए गए हैं। सतगुरुदेव जी की आज्ञा अनुसार शिक्षा के प्रचार में खर्च सर्वोत्तम माना गया है। अतः इसी आज्ञा को सर्वोपरि मानते हुए इस सेवा कार्य में भी सभी जरूरतमंद 42 कन्या विद्यार्थियों को पेन, कॉपी, फल, फ्रूटी जूस एवम चप्पल भेंट की गई । इस कार्य में स्कूल के अध्यक्ष जी का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ । संगत समतावाद ट्रस्ट (रजि) हरिद्वार एवम् सम्पूर्ण सुभाषगढ़ संगत का अनाथ आश्रम के प्रबंधन द्वारा भरपूर धन्यवाद किया गया। प्रेमी राजकुमार जी (चमन जी), प्रेमी राजेश जी एवम संगत समतावाद सुभाषगढ़ के उन सभी प्रेमियों का विशेष रूप से कोटी कोटी धन्यवाद जिन्होंने अपने कीमती समय का बलिदान देकर इस सेवा कार्य को पूर्णतः सम्पन्न करवाने में सहयोग दिया। तमाम संगत समतावाद के प्रेमियों से निवेदन है कि वे इसी प्रकार तन, मन, धन से भविष्य में भी विभिन्न सेवा कार्यों में सहयोग देते रहें और सतगुरुदेव जी से प्रार्थना करते रहें कि सत्संग व सेवा कार्यों द्वारा समता की शिक्षा का प्रचार हर घर, गांव, समाज, शहर एवम देश में होता रहे। आप सब प्रेमियों की शुभकामनाओं को कोटि कोटि नमन ।

ॐ ब्रह्म सत्यम सर्वाधार

Gallery

address icon

संगत समतावाद धर्मशाला – हरिद्वार
हिमालय डिपो, गली न.1, श्रवण नाथ नगर, हरिद्वार (उत्तराखण्ड)