हमारा परिचय

संस्था का परिचय

श्री सतगुरुदेव महात्मा मंगतराम जी महाराज के आशीर्वाद से स्थापित एवं उन्ही को समर्पित, संगत समतावाद ट्रस्ट – हरिद्वार (रजि.) एक स्वतंत्र, आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था है, जो सतगुरुदेव महात्मा मंगतराम जी महाराज की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उनके आदर्शों को साकार करने के लिए समर्पित है । यह संस्था उन मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित है, जो मनुष्य को आध्यात्म और सत्मार्ग की ओर प्रेरित करते हैं और जीवन के सच्चे उद्देश्य (आत्म-साक्षात्कार) की पहचान करने में सहायता प्रदान करते हैं ।

उद्देश्य एवं कार्य क्षेत्र

Abouticon1

प्रचार प्रसार

श्री सतगुरुदेव महात्मा मंगतराम जी महाराज द्वारा रचित ग्रंथ ‘श्री समता प्रकाश’ और ग्रंथ ‘श्री समता विलास’ में वर्णित आत्म-ज्ञान की महिमा को डिजिटल माध्यमों और अन्य साधनों से जन-जन तक पहुंचाना।

Abouticon2

सेवा

श्री सतगुरुदेव जी की रहनुमाई में जरूरतमंदों की सहायता, योग व समता शिविरों का आयोजन, और शिक्षा के क्षेत्र में सेवा कार्य करना और समाज में समानता, सहयोग और कल्याण की भावना को प्रोत्साहित करना।

Abouticon3

जागरूकता

श्री सतगुरुदेव महात्मा मंगतराम जी महाराज के आदर्श जीवन को जन-जन तक पहुंचाना और उसके माध्यम से आध्यात्मिक जागरूकता, समानता, नैतिकता व सहिष्णुता के आदर्शों को समाज में स्थापित करना है।

हमारे साथ जुड़ें

संगत समतावाद ट्रस्ट एक ऐसा मंच है, जहां आप न केवल अपने जीवन को आत्मिक रूप से समृद्ध कर सकते हैं, बल्कि समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं । आइए, इस पवित्र प्रयास का हिस्सा बनें और एक समानता, शांति और करुणा से परिपूर्ण समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं ।

हम आपका स्वागत करते हैं । ॐ ब्रह्म सत्यम सर्वाधार ! हमसे जुड़ें​ …

address icon

संगत समतावाद धर्मशाला – हरिद्वार
हिमालय डिपो, गली न.1, श्रवण नाथ नगर, हरिद्वार (उत्तराखण्ड)